राजनाथ सिंह ने सेना को बताया हर चुनौती के लिए तैयार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन से गतिरोध के कारण हम चुनौती से गुज़र रहे हैं लेकिन हमारी सेना हर स्थिति से निपटने में सक्षम है|
लोकसभा में रक्षा मंत्री ने बयान की लद्दाख की स्थिति
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सदन को प्रस्ताव पारित करना चाहिए की देश सशस्त्र बलों के साथ है| सेना देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता के लिए डटकर खड़े हैं| उन्होंने कहा की चीनी सेना ने एलएसी के अन्दर बड़ी संख्या में जवानों और हथियारों को तैनात किया है| हमारी सेना ने भी जवाबी तैनातियां की हैं|ताकि,देश के सुरक्षा हितों का पूरी तरह ध्यान रखा जा सके|
शांतिपूर्ण हल निकालने को तैयार है भारत
चार सितम्बर को चीनी रक्षा मंत्री से वार्ता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की इस मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहती है भारत सरकार, चीनी पक्ष मिलकर काम करें|
AB BIHAR NEWS “सच की तलाश, सच्ची खबर”