Raksha Bandhan Beauty Tips: त्योहारों में फीकी न पड़ जाए चेहरे की चमक, अपनाएं ये 5 टिप्स

 Raksha Bandhan Beauty Tips: त्योहारों में फीकी न पड़ जाए चेहरे की चमक, अपनाएं ये 5 टिप्स

Festival Beauty Tips: त्योहारों का मौसम बस शुरू ही हो गया है। पहले ईद, फिर राखी और फिर स्वतंत्र दिवस को सभी लोग मज़ेदार बनाने की तैयारियां कर रहे हैं। त्योहारों में न सिर्फ नए कपड़े और स्वादिष्ट पकवानों का मज़ा मिलता है, बल्कि इस रिश्तेदारों और करीबियों के साथ मिलना और खुशियां मनाने का भी मौका मिलता है। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस की वजह से पहले की तरह त्योहारों में धूम तो नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी लोग अपने-अपने घरों में छोटा-मोटा सेलीब्रेशन ज़रूर करेंगे।    

आप चाहें घर पर ही रहे, लेकिन खास मौकों पर तैयार होना तो बनता है। इसलिए ये ज़रूरी है कि स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ों के साथ आपकी खूबसूरती में भी कोई कमी ना रहे। आखिर हर रोज ये खास मौके तो आते नहीं हैं।

आप हर त्योहार को पूरी श्रद्धा से मनाएं, लेकिन अपनी खूबसूरती पर भी थोड़ा ध्यान दें। अगर आप भी चाहती हैं कि खुशियों की रौनक में आपकी चेहरे की चमक कम न हो, तो यहां जानिए ऐसे टिप्स जिनसे पा सकती हैं

बॉलीवुड स्टार्स जैसी दमकती त्वचा।

1. एलोवेरा जेल के एक बड़े चम्मच में चुटकीभर हल्दी, एक छोटा चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे करीब 15 मिनट लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

2. ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी का सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। आधा चम्मच हल्दी में दो बड़े चम्मच बेसन और पर्याप्त मात्रा में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर धो लें

3. केसर खूबसूरती के लिए वरदान से कम नहीं है। दो बड़े चम्मच शहद में कुछ केसर 10 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद भीगे हुए केसर को शहद सहित चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।

4. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो एक टमाटर लें और इसका रस निकाल लें। आप चाहे तो इसे मसलकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें।

5. केले से बना फेस पैक भी आपको रौनक के साथ मुलायम त्वचा भी दे सकता है। इसके लिए एक पके केले को मसलकर उसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।

संबंधित खबर -