पूर्णिया में परीक्षा के जगह पर महागठबंधन की रैली, कुलपति के आदेश पर BA पार्ट-2 की परीक्षा रद्द
पूर्णिया में आज शनिवार को महागठबंधन की रैली होने वाली है I रैली के चलते पूर्णिया विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है I बता दें बीए पार्ट 2 की 25 फरवरी को परीक्षा होनी थी I यह परीक्षा अब 15 मार्च को होगी I कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी किया है I पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि रैली के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई है I
परीक्षा रद्द होने को लेकर BJP ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है I सवाल उठाया गया है कि परीक्षा की जगह रैली को प्राथमिकता दी गई है I बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा- “महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है I बिहार सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है I”
बताया जा रहा है नोटिस 23 फरवरी यानी गुरुवार को जारी किया गया है I इसमें परीक्षा में बदलाव की सूचना दी गई है I शनिवार को परीक्षा रद्द होने के चलते आसपास के जिलों में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र भी प्रभावित हुए हैं I जारी किए गए नोटिस में महागठबंधन की रैली वजह बताई गई है I साथ ही यह परीक्षा कब ली जाएगी इसके बारे में भी बताया गया है I इस तरह से रैली के चलते परीक्षा रद्द होने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है I सोशल मीडिया पर भी सरकार को लोग घेर रहे हैं I कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं कि रैली के चलते बिहार में परीक्षा रद्द कर दी जा रही है I