Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा 400 KG का ताला-चाबी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं I 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है I राम मंदिर के लिए तैयार किए जा रहे 400 किलोग्राम के ताला-चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गए हैं I इस ताला-चाबी को छह महीने में तैयार किया गया है I
आपको बता दें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जारी रहने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व्यापक चिकित्सकीय तैयारी और प्रतिक्रिया योजना बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है I अयोध्या में अपनी तरह का पहला ‘आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब’- भीष्म (स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल) स्थापित किया गया है जो आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहयोग के लिए कई नवोन्मेषी उपकरणों से लैस है I
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्रीराम मंदिर के ‘यजमान’ अनिल मिश्रा को सौंपे हैं I उन्होंने कहा, ‘कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन मुझसे मिलने आए और उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई और कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमारे पूर्वज एक ही हैं I उन्होंने कश्मीर से 2 किलो जैविक रूप से उत्पादित शुद्ध केसर सौंपा I तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने श्री राम मंदिर का चित्रण वाली रेशम की चादर भेजी है. अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का जल ‘अभिषेक’ के लिए भेजा गया है I’