Ram Mandir Darshan: आज से रामभक्त मंदिर में कर सकते है रामलला का दर्शन, 3 बार होगी आरती

 Ram Mandir Darshan: आज से रामभक्त मंदिर में कर सकते है रामलला का दर्शन, 3 बार होगी आरती

देश के लिए आज का दिन बहुत खास है I हर रामभक्त के लिए खास है, क्योंकि आज वो पहली सुबह है, जब रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं I आज वो पहली सुबह है, जब रामभक्त मंदिर में जाकर अपने आराध्य का दर्शन-पूजन कर सकेंगे I रामलला के दर्शन के लिए अभी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखि जा रही है I अयोध्या में इस वक्त तापमान 6 डिग्री है I इस भीषण ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है I हर कोई राम रंग में रंगा हुआ है I

आपको बता दें बीते दिन सोमवार यानी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई I इसके साथ ही रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म हो गया और आज से हर आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेगा I रामलला के दर्शन सुबह 8 से रात 10 बजे तक कर सकेंगे I दर्शन का समय कुछ इस प्रकार है कि सुबह में लोगों को 8 बजे से लेकर दोपहर 01 बजे तक रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा I इसके बाद दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे I

इसके अलावा राम मंदिर में दोपहर 12 बजे रामलला की भोग आरती होगी और 7.30 बजे संध्या आरती होगी I इसके बाद रामलला को 8.30 बजे अंतिम आरती करके शयन करवाया जायेगा I आरती के लिए फ्री पास हासिल करने होंगे, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन लिया जा सकता है I श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट के अनुसार, वैलिड सरकारी आईडी दिखाकर श्री राम जन्मभूमि स्थित कैंप कार्यालय से ऑफलाइन पास हासिल किया जा सकता है I ऑनलाइन पास के लिए srjbtkshetra.org वेबसाइट पर जाना होगा I

जानकारी के लिए बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न हुआ I प्राण प्रतिष्ठा में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया I राम मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था का प्रतीक है I मंदिर में भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज में तैयार किया है I 

 

संबंधित खबर -