रामोत्सव : सीता चलेली ससुराल, बही जाला कजरवा

 रामोत्सव : सीता चलेली ससुराल, बही जाला कजरवा

अयोध्या/ 05 मार्च 2024 : तुलसी उद्यान मंच पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामोत्तसव के अंतर्गत मंगलवार को लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी प्रथम कार्यक्रम की प्रस्तुति आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकार गायक पंडित शीतला प्रसाद मिश्रा पहला गाना भारत के भाग्य जगह है भव्य मंदिर देखो बने हैं आ गए हैं मेरे राम दूसरा गाना अबीर गुलाल खेले रघुनंदन अंग पर सिंथेसाइजर पर पंडित योगेश मिश्रा गोल्ड मेडलिस्ट तबला पर मोहन जी साइड इफेक्ट पुष्कर मिश्रा दीपक जी ढोलक पर आशुतोष मिश्रा कोर्स जुगनू जी अनिल नील पुरी प्रस्तुति बहुत जोरदार रही सभी ने इस प्रस्तुति की प्रशंसा भरी ।

इसके पश्चात झारखंड से आए लोक गायक मनोज अजीत के लोकगायन रघुपति राघव राजा राम..राम आ गए महलों में,अब रामराज आ जाएगा…तेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं… सीताराम जी से राम राम कहियो की प्रस्तुति को सुन सभी दर्शन खड़े होकर दोनों हाथ उठाकर तालियां बजाई और जमकर प्रसंसा करी । इसके पश्चातनितिन बाबू भाई दवे ॐ शिव संस्था। गुजरात। 1973से 51 साल पुरानी संस्था जिसने देश विदेश मे ढाई हजार से ज्यादा गुजरात के रास गरबा लोक नृत्य-संगीत के कार्यक्रम किए है।

रास की प्रस्तुति को प्रेक्षकों ने बहुत पसंद कीया। इसके पश्चात राजस्थान के सुगना राम बापू जी की फड की प्रस्तुति रही इसके पश्चात गोरखपुर के संतोष की लोक गायन सीता चलेली ससुराल,बही जाला कजरवा.. बतावा जननी राम कहिए ले अईहे..सोनवा के रख बना जय हो पिया लंका नगरिया.. अवध में मिल बा बाहर बोलो सारा रा रा की प्रस्तुति सभी श्रोताओ को राममय कर अवध की मीठी वाणी से साराबोर कर दिया। इसके पश्चात गुजरात के नितिन दबे की गरबा रास रही इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश के चंद्र मोहन ठाकुर की सिरमोर नाटी लोक नृत्य की प्रस्तुति बहुत जोरदार रही ।

संबंधित खबर -