RBI Grade B Recruitment 2021: आज जारी होगा Grade B भर्ती के लिए notification, पढ़ें details

 RBI Grade B Recruitment 2021: आज जारी होगा Grade B भर्ती के लिए notification, पढ़ें details

भारतीय रिजर्व ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही आरबीआई ग्रेड बी 2021 (RRB Grade B 2021) का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किया जाएगा। आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2021 के जरिए ग्रेड-बी के ऑफिसर्स के पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना भी अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया

1. परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा:- फेज1 और फेज2

2. लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी

3. फेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा

4. फेज-2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

5. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

शैक्षणिक योग्यता

1. उम्मीदवार का हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना अनिवार्य है।

2. एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -