नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा…

 नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा…

नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है। पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में कई विपक्षी दलों ने विरोध जताया है। गुरुवार को ही दिल्ली से पटना पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार बदली तो इस नए संसद भवन में दूसरा काम होगा। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने बयान जारी कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

आरसीपी सिंह ने गुरुवार की रात अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। पहले क्या होता था, भवन की आधारशिला रखने के बाद वर्षों लग जाते थे बनने में, ये तो बहुत ही सुखद है कि पीएम मोदी ने उसकी आधारशिला भी रखी और अब इसका उद्घाटन भी हो रहा है। हम तो सब लोगों से अपील करेंगे कि छोटी चीजों में मत रहिए। इसमें अगर पड़िएगा तो इसका मतलब तो ये है कि यहां जो किए हैं वो भी गलत था।

आपको बता दें एक सवाल पर कि जेडीयू का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना चाहिए। इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि तो फिर बिहार में राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाए थे? सब लोग बड़ी भारी बात करते हैं। देश में लोकतंत्र है। विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका है।

संबंधित खबर -