GK: यूपीएससी, बैंक, एसएसी और रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें टॉप 20 सवाल

 GK: यूपीएससी, बैंक, एसएसी और रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें टॉप 20 सवाल

बैंक, रेलवे, यूपीएससी प्रीलिम्स और एसएससी परीक्षा के जरिये हर साल हजारों भर्तियाँ की जाती हैं. इनमें सामान्य ज्ञान के सवाल प्रमुखता से पूछे जाते हैं. आप भी यदि प्रतियोगी परीक्षाएं क्वॉलिफाई करना चाहते हैं तो सामान्य ज्ञान (GK) की अच्छी तैयारी बेहद जरूरी है. इसी क्रम में पिछले कुछ सालों में पूछे गए GK के ये टॉप-10 सवाल आपकी मदद कर सकते हैं.

1.रंगराजन समिति का गठन किस लिए किया गया था?

(a) विनिवेश
(b) बैकिंग सुधार
(c) कर सुधार

(d) विदेश व्यपार
उत्तर: (b) बैकिंग सुधार

2. किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं?

Extreme Inequality and Oligarchy | Oxfam

(a) अल्पतंत्र
(b) एकतंत्र
(c) धनिकतंत्र
(d) राजतंत्र
उत्तर: (a) अल्पतंत्र

3. यदि भारत संघ में एक नये राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की किस निम्लिखित अनुसूचियों में अवश्य संशोधन करना पड़ेगा?

(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पाँचवी
उत्तर: (a) पहली

4. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है?

Address To The Nation By The President Of India Ram Nath Kovind On The Eve  Of Independence Day - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वाधीनता दिवस की  पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम

(a) 6 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर: (c) 5 वर्ष

5. संसद के संयुक्त सत्रों को कौन सम्बोधित करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधनमंत्री
(c) राज्यसभा का चेयरमैन
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
उत्तर: (a) राष्ट्रपति

6. मंत्रीपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी हैं?

लोकसभा चुनाव: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशी चेहरों की तलाश शुरू... » द  खबरीलाल

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा
उत्तर: (c) लोकसभा

7. भील जाती कहाँ पायी जाती है?

(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (d) महाराष्ट्र

8. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बाल लिंग आनुपात है?

(a) 927
(b) 914
(c) 924
(d) 917
उत्तर: (b) 914

9. किस राज्य में लोकटाक झील स्थित है?

Manipur Travel Tips: भारत का स्विट्जरलैंड है मणिपुर | Hari Bhoomi

(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
उत्तर: (c) मणिपुर

10. भारत के प्रथम गर्वनर जनरल कौन थे?

(a) रोबर्ट क्लाइव
(b) वारेट हेज्टिंग
(c) लार्ड मेयो
(d) लार्ड डल्होजी
उत्तर: (b) वारेट हेज्टिंग

11: भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी है, जीससारको रक्षा हेतु अवतरित होगी?

मेष राशि की भविष्यवाणी 2020 कैसा रहेगा ? | Good morning images flowers,  Astrology, Good morning images


(a) अवलोकितेश्या
(b) लोकोश्वर
(c) मेष
(d) पदमपाणि

उत्तर – (c) मेष

12: पुरी में रथयात्रा किस के सम्मान में निकाली जाती है?
(a) भगवान राम के
(b) भगवान शिव के
(c) भगवान विष्णु के
(d) भगवान जगन्नाथ के
उत्तर – (d) भगवान जगन्नाथ के

13: बाल विवाह की प्रथा कब आरंभ हुई थी?

Rajasthan has second highest number of child marriages | 'बाल विवाह के  मामले में राजस्थान दूसरे पायदान पर' | Hindi News, राजस्‍थान


(a) मौर्यकाल में
(b) कुषाणकाल में
(c) गुप्तकाल में
(d) हर्षवर्धन के काल में
उत्तर – (b) कुषाणकाल में

14: चित्रों में पतलून जैसी पोशाक पहने हुए दिखाए जाने वाला प्रथम शासक कौन है?
(a) चंद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर – (c) कनिष्क

15: दिल्ली सल्तनत का कौनसा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर – (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

16: किस मुग़ल राजा के शासन में तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ लिखी?

अकबर से जुड़े तथ्य और जानकारियां - history of india general knowledge facts  about akbar - AajTak


(a) बाबर
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) जहांगीर
उत्तर – (b) अकबर

17: शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?
(a) रामदास
(b) तुकाराम
(c) वामन पंडित
(d) गाग भट्ट
उत्तर – (a) रामदास

18: राजा राम मोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि किसने दी थी?

Swami Vivekananda Jayanti 2019 At The Age Of 39 Swami Vivekananda Suffered  From 31 Ailments - 39 साल की उम्र में 31 गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे स्वामी  विवेकानंद, इस वजह से


(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रानाडे
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) राजा राम मोहन रॉय
उत्तर –(a) स्वामी विवेकानंद

19: निम्नलिखित में से कहां पर महात्मा गांधी ने पहला सत्याग्रह आरंभ किया?
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) खेड़ा
(d) चम्पारन
उत्तर- (d) चम्पारन

20: ‘भारतीय अशांति’ का जनक किसे समझा जाता है?

भारत के तिलक - Rajya Sabha TV


(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय

(d) अरबिंदो घोष

उत्तर- (b) बाल गंगाधर तिलक

संबंधित खबर -