मुली के पराठे बनाने की recipe

 मुली के पराठे बनाने की recipe

मौसम बदलने के साथ ही खान-पान भी बदल जाता है। जैसे, सर्दियों में नाश्ते में पराठे और भी स्वादिष्ट लगते हैं। आज हम आपको मूली के पराठे की ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिससे पराठे और भी ज्यादा टेस्टी बनेंगे. आइए, जानते हैं आसान रेसिपी- 


सामग्री :
परांठे के लिए
2 कप आटा

Image result for muli ka paratha


1 कप घी
भरावन के लिए
2 कप मूली, कद्दूकस
2 टेबल स्पून धनिया पत्ती, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टी स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ
1 टी स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
1 टेबल स्पून नमक
1 टेबल स्पून नींबू का रस

विधि : 
लोई को दो छोटे भागों में बांट लें और गोल आकार की बनाकर पतला कर लें।

Image result for muli ka paratha


बीच में मूली की स्टफिंग रख कर किनारों को गिला करके बंद कर दें। सूखे आटा लगाकर इसे रोटी की तरह बेल लें।
गर्म तवे पर हल्की आंच करके परांठा डालें।

Image result for muli ka paratha


जब रोटी के किनारे सिक कर तवे पर से जगह छोड़ दें तो किनारों पर थोड़ा घी डालें और उसे पलट दें।
दोनों तरफ से भूरा होने तक सेकें और सर्व करें।

संबंधित खबर -