एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसरों के 149 पदों के लिए भर्ती निकाली, जानें आवेदन की तिथि, शुल्क, योग्यता व अन्य विवरण
एसबीआई कोरोना काल में भी बेहतरीन जॉब का ऑफर युवाओं को दे रहा है। स्पिशलिस्ट कैडर ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए एसबीआई ने भर्तीया निकाली है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट एसबीआई डॉट को डॉट इन पर आपको इसकी पूरी जानकारी इसके बारे दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कुल 149 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन करने करने के लिए एसबीआई ने 3 मई 2021 तक का समय दिया है और इच्छुक उम्मीदवार को 3 मई 2021 से पहले शुल्क भुगतान करना होगा।
भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसरों 149 भर्तीयों में प्रबंधक के 51 पद, फार्मासिस्ट के 67 पद, उप प्रबंधक के 10 पद, डेटा विष्लेषक के 8 पद, सलाहकार के 4 पद, वरिष्ठ विषेष अधिकारी के 3पद, वरिष्ठ कार्यकारी के 3 पद, मुख्य आचार्य अधिकारी के 1 पद शामिल है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदारों से ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया जायेगा। उम्मीदवारों को भर्ती हेतु इंटरव्यू के एक से अधिक राउंट से गुजरना पड़ सकता है।
एसबीआई के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पर भर्ती हेतु एप्लीकेषन फीस व इंटीमेषन शुल्क जनरल उम्मीदवार के लिए 750 रूपये, ईडब्लूएस उम्मीदवार के लिए 750 रूपये, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूटी उम्मीदवार से कोई शुल्क नही लिया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग व क्रेडिट कार्ड से कर सकते है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।