सीआईएसएफ में 2000 कांस्टेबल, एसआई और एएसआई के पदों पर भर्ती
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 2000 कांस्टेबल (GD), एसआई और एसआई (SI & ASI) के पदों पर भर्ती के लिए अच्छा मौका है। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है, यानी आवेदन करने के लिए अभी 6 दिन शेष हैं। सीआईएसएफ की इस भर्ती में इंडियन आर्मी से रिटायर्ड जवान (X-Man) आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कंटैक्चुअल बेस पर होगी। यानी चयनित अभ्यर्थियों को शुरू में एक साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद सेवा का रिव्यू करने पर नौकरी आगे 2 वर्षों के लिए और भी बढ़ाई जा सककी है।
डीएवीपी की सीआईएसएफ भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर 50 वर्ष से कम आयु के एक्समैन ही आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख 15-03-2021 है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ और गुजरात में विभिन्न संस्थानों में होगी। आवेदन भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित प्रोफार्मा में किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी आगे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
CISF recruitment 2021:
कुल पद – 2000
एसआई/एग्जीक्यूटिव – 63
एएसआई/एग्जीक्यूटिव – 187
हेड कांस्टेबल – 424
कांस्टेबल/ जीडी – 1326
https://abbiharnews.com/jee-main-students-of-bihar…/
आयु सीमा – 50 वर्ष अधिकतम।
योग्यता : अभ्यर्थियों की योग्यता पूर्व में सेना में मिले पद अनुसार आंकी जाएगी।
वेतनमान –
एसआई -40000 रुपए,
एएसआई -35000 रुपए,
हेड कांस्टेबल – 30000 रुपए,
कांस्टेबल – 25000 रुपए।
भर्ती नोटिस– http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_2_2021b.pdf
वेबसाइट: http://www.davp.nic.in/