पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 51 पदों पर भर्ती, जेई और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भी निकली बहाली
पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 51 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2023 है। सिलेक्शन होने पर 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीना सैलरी मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर के 1324 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2023 है।
आपको बता दें बैंक नोट प्रेस, देवास ने सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 111 पदों पर वैकेंसी निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने भारत के रेल मंत्रालय के तहत ड्राफ्ट्समैन सिविल इंजीनियर, पर्यावरण सामाजिक निगरानी विशेषज्ञ, जूनियर डिजाइन इंजीनियर के 111 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है। सिलेक्शन होने पर 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपए तक सैलरी हर महीने मिलेगी।