RedBus ने लॉन्च किया RedRail ऐप, अब घर बैठे बुक कर सकते है ट्रेन की टिकट

 RedBus ने लॉन्च किया RedRail ऐप, अब घर बैठे बुक कर सकते है ट्रेन की टिकट

रेडबस (RedBus) ने कल मंगलवार को रेडरेल (RedRail) ऐप लॉन्च किया हैI इस ऐप की मदद से यूजर्स घर बैठे ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है I उम्मीद की जा रही है कि यह सेगमेंट 3-4 सालों में कंपनी के ग्रोस टिकट वैल्यू में 10-15 प्रतिशत का योगदान देगा।RedBus, MakeMyTrip ग्रुप की कंपनी है, जो कि अब रेडरेल (RedRail) ऐप लेकर आई है। 

आपको बता दें RedBus के सीईओ प्रकाश संगम ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस स्टैंडअलोन रेडरेल ऐप को बिलकुल सही समय पर लॉन्च किया गया है, क्योंकि बीते दो सालों में बस और ट्रेन दोनों सेगमेंट में ही डिजिटल ट्रांजेक्शन और इस्तेमाल बढ़ा है। अगर मार्केट के हिसाब से बात करें तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग मार्केट लगभग 10 लाख डेली ट्रांजेक्शन से अधिक बढ़ा है और यह देश में बड़ा अवसर प्रदान करता है।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि ‘हमारे बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही इंटरसिटी बस सेगमेंट में काफी ग्रोथ हासिल की है और अब हम ऑनलाइन ट्रेन की कैटेगरी में भी हिस्सा बनाने में काम करेंगे। हमें उम्मीद है कि यह सेगमेंट कुल टिकटिंग वैल्यू में 10-15 प्रतिशत योगदान देगा।’ रेडबस 5-6 स्थानीय भाषाओं में ऐप लॉन्च करने का प्लान भी बना रही है

संबंधित खबर -