24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में आई कमी, मिले 32,937 नए संक्रमित; 417 मौतें दर्ज – स्वास्थ्य मंत्रालय

 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में आई कमी, मिले 32,937 नए संक्रमित; 417 मौतें दर्ज – स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले दर्ज हुए और 417 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 35,909 लोग ठीक हुए।

फिलहाल देश में 3,81,947 सक्रिय मामले हैं।भारत में अब तक कोरोना महामारी के लिए कुल 49,48,05,652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 11,81,212 सैंपल की टेस्टिंग केवल रविवार को की गई। यह जानकारी सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिया है। जहां तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान की बात है तो अब तक कुल 54,58,57,108 वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से बीते 24 घंटों में 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं।

संबंधित खबर -