लालू यादव से ED की पूछताछ को लेकर मीसा भारती ने कहा- पीएम डरे हुए हैं…

 लालू यादव से ED की पूछताछ को लेकर मीसा भारती ने कहा- पीएम डरे हुए हैं…

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है । इसको लेकर बिहार की सियासत गरम हो गई है । इस मामले को लेकर खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं । इस पर लालू यादव की बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोमवार को कहा कि आज हमारे पिता को बुलाया गया है और कल भाई को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है । जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी डरे हुए हैं ।

आगे उन्होंने कहा आज हमारे साथ हुआ और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा । यह सरकार गिरफ्तार भी सकती है । मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना होगा । हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं । ईडी का कोई अधिकारी नहीं है । बोलने के लिए तैयार हूं चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को गिरफ्तार भी कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?

इसके आगे उन्होंने कहा कि जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

संबंधित खबर -