The Kerala Story को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट  से कहा-हमने नहीं लगाया फिल्म पर बैन

 The Kerala Story को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट  से कहा-हमने नहीं लगाया फिल्म पर बैन

तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उसने सिनेमा हॉल मालिकों पर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म न दिखाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया है I सरकार के मुताबिक, फिल्म में बड़े अभिनेताओं के न होने या दूसरे कारणों से लोग फिल्म नहीं देख रहे थे इसलिए थिएटर वालों ने खुद ही फिल्म हटा दी I 5 मई को रिलीज फिल्म 7 मई को तमिलनाडु के सिनेमाघरों से हट गई थी I निर्माताओं ने इसे सरकारी दबाव बताते हुए याचिका दाखिल की है I

तमिलनाडु सरकार का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने झूठा बयान दिया है कि राज्य सरकार ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाया है I तमिलनाडु सरकार ने दायर अपने हलफनामे में बताया है कि फिल्म डायरेक्टर की ये दलील गलत है कि राज्य में फिल्म दिखाने पर रोक जैसे हालात हैं I इसी के साथ सरकार का कहना है कि राज्य में फिल्म न दिखाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया है और स्क्रीनिंग भी नहीं रोकी गई है I

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म निर्माता की याचिका पर सुनवाई कर रहा था I इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब देश के दूसरे हिस्सों में फिल्म शांति से चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया है I जिसके जवाब में तमिलनाडु सरकार ने हलफनामा दायर करते हुए कहा कि ये फिल्म 5 मई को 19 मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई है, हमारी तरफ से कोई बैन नहीं लगा है I तमिलनाडु सरकार ने आगे कहा कि फिल्म में जाने पहचाने कलाकारों के न होने, दर्शकों की संख्या की कमी के चलते सिनेमाघरों के मालिकों ने खुद ही स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है I

संबंधित खबर -