कोरोना की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर, PM नरेंद्र मोदी आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

 कोरोना की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर, PM नरेंद्र मोदी आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक वर्चुअल होगा। इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। उनमें तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , कर्नाटक , केरल , ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।बता दें कि बीते मंगलवार को ही PM मोदी ने उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।बैठक में पीएम ने हिल स्टेशन और बाजारों में मास्क के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को लेकर चिंता जाहिर की थी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर भी जोर देने की बात कही थी। पीएम नरेंद्र मोदी बीते गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे, है जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लापरवाही ना बरतने की अपील की थी।

संबंधित खबर -