छात्रो की समस्याओं को ले कर जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति, डीन, प्रॉक्टर तथा रजिस्टर से की मुलाक़ात

 छात्रो की समस्याओं को ले कर जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति, डीन, प्रॉक्टर तथा रजिस्टर से की मुलाक़ात

आज जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता पुरूषोत्तम कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम में पैसा बढ़ोतरी को लेकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ग्रीस कुमार चौधरी, डीन प्रो अनिल कुमार, एवम् , प्रॉक्टर रजनीश कुमार का घेराव किया था पुरूषोत्तम ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के सभी प्रशासन ब पधाधिकारी द्वारा एफआईआर की धमकी दी जा रहीं है। मगर मैं डरने वाला नही हूँ I जब तक ये फीस वृद्धि कानून वापिस नहीं ली गई तब तक मैं यूंही प्रदर्शन करता रहूंगा।

सभी छात्रों ने बाते सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन फी में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर विद्यालय प्रशासन द्वारा व विद विश्वविद्यालय पदाधिकारी द्वारा हमला करवाया गया है I उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बेबुनियाद झूठा F.I.R कर दिया गया है I इसके खिलाफ आज पटना कॉलेज के जिम नाजिम उद्घाटन करने आए बीसी गिरीश कुमार चौधरी को घेर छात्रों ने नारेबाजी की और जल्द से जल्द फीस वृद्धि वापस हो I जिन छात्रोंपर झूठा F.I.R हुआ है उसे विश्वविधालय प्रशासन वापस लें I

पुरूषोत्तम ने कहा अगर जल्द से जल्द स्टूडेंट के फीस वृद्धि को वापस नही लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और पटना विश्वविद्यालय को बंद रखा जायेगा। अगर विश्वविद्यालय ने ये फीस वृद्धि कानून बनाया हैं तो इन्हे ये वापिस लेना ही होगा क्योंकि बिहार व अन्य राज्य से आए हुए छात्र जो पटना विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं वो गरीब किसान मजदूर के ज्यादातर बच्चे होते हैं । साथी छात्र नेता सांतनु ने कहा इनसे पटना विश्वविद्यालय धन उगाही करने का काम कर रहीं हैं।

अगर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय छात्रो की समस्या का समाधान नहीं करती तो हम आगे दिनांक 27/2/2023 को पटना विश्वविद्यालय मे ताला बंदी करने का काम करेंगे। इस मौक़े पर छात्र नेता, आदर्श मिश्रा, पुरषोत्तम कुमार,रवि कुमार, रौशन कुमार , आर्या , रणबीर , श्याम कुमार,, रुस्तम , राहुल , शशि भूषण , महफूज आलम, ख़ालिद सहित तमाम पटना विश्वविद्यालय के छात्र सैंकड़ों छात्र मौजूद रहेंगे।।

संबंधित खबर -