CAT Exam के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 155 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

 CAT Exam के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 155 शहरों में  आयोजित होगी परीक्षा

मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रही है। सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन 13 सितंबर को शाम 5 बजे होगा। CAT 2023 तीन शिफ्ट में 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें CAT 2023 लगभग 155 शहरों में परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के क्रम में किन्हीं छह परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। कैट रजिस्ट्रेशन के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,200 रूपए जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,400 का भुगतान करना होगा।

इसके लिए CAT 2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले –

  • IIM CAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CAT 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद लॉगिन करके अपने फॉर्म में सभी जरूरी डीटेल्स भरें।
  • इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें I
  • फिर पेमेंट करके सभी डिटेल्स को दोबारा चेक कर लें और संतुष्ट होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट रख लें I

संबंधित खबर -