पटना विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक में नामाकन की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

 पटना विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक में नामाकन की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के सत्र 2023- 24 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 8 जून यानी आज जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 5 जून तक समय दिया गया था। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

आपको बता दें विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए चार हजार सीटें निर्धारित की गयी हैं। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें काउंसेलिंग के लिए संबंधित कॉलेज में बुलाया जायेगा। काउंसेलिंग के दिन विद्यार्थियों को मूल कागजात लेकर संबंधित कॉलेज में उपस्थित रहना होगा।। इस बार 12वीं के अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।

पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए 20 मई से पोर्टल दोबारा से खोला गया था। राजभवन के निर्देश के बाद पोर्टल बीच में बंद कर दिया गया था। जिन छात्र-छात्राओं ने पहले आवेदन किया था, उन्हें एडिट कर चार वर्षीय कोर्स ऑप्शन चुनने का मौका दिया गया था। बता दें कि सभी यूनिवर्सिटियों में अब एक समान फीस हो गई है। स्टूडेंट्स को नये सत्र 2023-24 में चार साल का ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए फीस के तौर पर 16,290 रुपये देने होंगे। वहीं, लैब फीस 600 रुपये (कुछ तय सब्जेक्ट में), रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये, परीक्षा फीस 600 रुपये (प्रत्येक सेमेस्टर) देने होंगे।

संबंधित खबर -