जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , ये रहा Direct Link

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मार्च में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इनके लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 6 मार्च 2021 है। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार मार्च सेशन दो और अप्रैल सेशन दो में पेपर -1 बीई और बीटेक की परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार दोबारा पेपर 2ए बीआर्क और 2बी बी प्लानिंग की परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो मई सेशन 4 में शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 फरवरी चरण की परीक्षा समाप्त हो गई है और इसकी आंसर की भी जारी हो गई है। जेईई मेन परीक्षा 2021 साल में चार बार आयोजित होगी और दूसरे सत्र में इसका आयोजन मार्च में होगा। मार्च के बाद यह अप्रैल और मई में आयोजित होगी।
JEE Main 2021 Registration Direct Link
जेईई परीक्षा 2021 के चारों सत्र की परीक्षा तिथियां
फरवरी सत्र – 23,24,25, 26 फरवरी 2021
मार्च सत्र – 15,16,17, 18 मार्च 2021
अप्रैल सत्र – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
मई सत्र – 24,25,26 27, 28 मई 2021