Relationship Tips: चाणक्य के अनुसार, जीवनसाथी का चयन करते वक़्त इन 3 बातों का जरूर रखना चाहिए ध्यान

 Relationship Tips: चाणक्य के अनुसार, जीवनसाथी का चयन करते वक़्त इन 3 बातों का जरूर रखना चाहिए ध्यान

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातों का जिक्र किया है। चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी के बीच तालमेल होना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही चाणक्य ने नीति शास्त्र में उन गुणों के बारे में भी बताया है जो जीवनसाथी के अंदर होने चाहिए। चाणक्य का मानना है कि इन गुणों के न होने पर दांपत्य जीवन में खुशियाँ नहीं आ पाती हैं। चाणक्य कहते हैं कि हर व्यक्ति को जीवनसाथी का चुनाव करते समय उसे इन गुणों के आधार पर परख लेना चाहिए। जानिए कौन-से हैं ये गुण:-

Why every student of law specializing in international law must read  Chanakya - iPleaders


1.चाणक्य इस श्लोक के जरिए कहते हैं कि इंसान को जीवनसाथी के चुनाव में सिर्फ खूबसूरत चेहरा ही पैमाना नहीं रखना चाहिए। चाणक्य के अनुसार, सिर्फ सुंदर काया ही अच्छे जीवनसाथी की निशानी नहीं होती है। इसलिए लाइफ पार्टनर को चुनते समय धैर्य और संस्कारी जैसे गुणों को पैमाना बनाना चाहिए।

New book compiles well-known aphorisms of Chanakya | Deccan Herald

2.चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान में धैर्य का गुण बेहद जरूरी होता है। इसके न होने पर व्यक्ति बर्बाद हो जाता है। उसके बनते काम बिगड़ने लगते हैं। जबकि धीरज रखने वाला व्यक्ति हर तरह की परिस्थितियों में खुद को संभालने का सामर्थ्य रखता है।
3.चाणक्य कहते हैं कि हर किसी के जीवन में संस्कार काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर असंस्कारी है तो आपको कई बार अपमान का सामना करा पड़ सकता है। वहीं, अगर जीवनसाथी संस्कारी है तो वह आपका आत्मसम्मान बरकरार रखने में मदद करता है।
4.चाणक्य ने नीति शास्त्र में गुस्से को सबसे खराब गुण बताया है। चाणक्य कहते हैं कि गुस्सा व्यक्ति को हमेशा संशय में रखता है। कहते हैं कि जिन लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है वह कभी सुखी नहीं रह पाते हैं। ऐसे में अगर आपका जीवनसाथी गुस्से वाला है तो इंसान कभी खुश नहीं रह पाता है।

चाणक्य नीति अध्याय-1: Chapter 1 of Chanakya Niti in Hindi


HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -