बिल गेट्स के वेंचर में 375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया के दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स के क्लीन एनर्जी के उद्यम ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स में 5 करोड़ डॉलर करीब 375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी| इस कदम से रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी बिल गेट्स, जेफ बेजोस, माइकल ब्लूमबर्ग, जैक मा, मासायोशी सोन जैसे दिग्गज निवेशकों की कतार में आ गये हैं|
इन सभी निवेशकों ने बिल गेट्स के क्लीन एनर्जी के उद्यम ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स में निवेश किया है| इस तरह फंड में रिलायंस करीब 5.75 फीसदी का योगदान करेगी| यह निवेश कई टुकड़ों में अगले 8
से 10 साल में किया जाएगा|
क्या कहा रिलायंस ने
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है, ‘कंपनी ने ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर सेंकड, एलपी (BEV) में 50 मिलियन डॉलर के पूंजीगत योगदान के लिए एक एग्रीमेंट किया है| यह एक लिमिटेड पार्टनरशिप फर्म है जिसका गठन अमेरिका के डेलवेयर स्टेट के कानून के तहत किया गया है|’