JioPhone के लिए Vivo के साथ पार्टनरशिप कर सकती है Reliance Jio
Reliance Jio भारत में एक बार फ़िर से नया JioPhone लेकर आ सकता है| रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार मुकेश
अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo के साथ पार्टनरशिप करने की तैयारी में है|
ETtelecom की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reliance Jio चीनी कंपनी Vivo से बातचीत कर रही है| इस नए JioPhone के तहत कंपनी OTT सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट ऑफर्स दे सकती है|
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो अपने अगले JioPhone के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, सब्सक्रिप्शन और शॉपिंग के कई ऑफर्स भी देगा| हालाँकि इसके लिए कस्टमर्स को रिलायंस जियो का ही सिम यूज करना होगा|
बताया जा रहा है कि कंपनी सिर्फ़ वीवो ही नहीं, बल्कि दूसरी भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर्स- जैसे लावा और कार्बनसे भी बातचीत कर रही है| इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन्स की मैक्सिमम क़ीमत 8,000 रुपये तक हो सकती है|
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Reliance Jio ने चीनी हैंडसेट मेकर iTel के साथ भी 4G हैंडसेट बनाने के लिए पार्टनरशिप कर रही है| ये स्मार्टफोन्स 3,000 रुपये से 4,000 रुपये के अंदर के होंगे|