यात्रियों को राहत, वन-वे ट्रैफिक के लिए खुला जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे

 यात्रियों को राहत, वन-वे ट्रैफिक के लिए खुला जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे, वन-वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है जबकि पुंछ और राजौरी जिले को दक्षिणी कश्मीर से जोड़ने वाला मुग़ल रोड पिछले 6 दिनों की तरह ही रविवार के दिन भी बंद रहेगा| जम्मू राज्य के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी|

 ट्रैफिक विभाग के अधिकारी ने आगे कहा कि सुबह से ही जम्मू से श्रीनगर की तरफ ट्रैफिक चालू है| फिलहाल ये राजमार्ग सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन जम्मू क्षेत्र को घेरने वाले कोहरे की वजह से वाहनों का आवागमन धीमे-धीमे हो रहा है|

शुक्रवार और शनिवार की रात हुई बर्फबारी के कारण जवाहर सुरंग जिसे कश्मीर का द्वार भी कहा जाता है पर करीब 9 इंच तक बर्फ जम गई थी इसके अलावा रामदान और बनिहाल में हुई बारिश के कारण आसपास के इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिलीं, जिसके कारण शनिवार के दिन इस हाइवे को बंद करना पड़ा था| हालांकि, एजेंसियों ने एक दिन बाद ही श्रीनगर से जम्मू के लिए राजमार्ग पर एक तरफा यातायात के लिए अनुमति दे दी है|

संबंधित खबर -