कोरोना से राहत : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,488 नए मामले, 313 लोगों की मौत

 कोरोना से राहत : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,488 नए मामले, 313 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 488 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि हर रोज जितने लोग कोरोना से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोनाा से ठीक है रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 12 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना वायरस आज भी देश में लोगों की जानें ले रहा है, पिछले 24 घंटों में देश में 313 लोगों की मौत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 12 हजार 329 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 65 हजार 662 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 45 लाख 10 हजार 413 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार 37 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आपको बता दें भारत सरकार लगातार लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है जिसके तहत अभी तक 1,16,50,55,210 वैक्सीन लगा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।इसके अलावा देश में लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है ।

संबंधित खबर -