कोरोना से राहत ; देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली हैं। जिससे लोगों को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन की तुलना में करीब 4 हजार केस कम हैं।कल जो आंकड़ा जारी किया गया था उसमें नए मामलों की संख्या 3 लाख 37 हजार 704 थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 21 लाख 87 हजार 205 एक्टिव मामले है। जो कि करीब 5.57% है। पिछले 24 घंटे में 93.18% की दर से 2 लाख 59 हजार 168 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 हो चुकी है।
आपको बता दें, गुजरात में बीते दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण के 23 हजार 150 नए मामले दर्ज किए गए जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोविड संक्रमण की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,45,938 हो गई है।