कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में 58 हजार 77 नए मामले, 657 लोगों की मौत

 कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में 58 हजार 77 नए मामले, 657 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार घट रहे मामलों से लोगों को राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58 हजार 77 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 657 लोगों की मौत हो गई। बीते दिन की तुलना में आज 13.4% कम मामले दर्ज किए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 97 हजार 802 हो गई है।

वहीं, इस कोरोना महामारी से देश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 177 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 13 लाख 31 हजार 158 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केरल में कोविड-19 के 18,420 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,65,051 हो गई है। इससे पहले केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नये मामले सामने आए थे।

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 341 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,134 हो गई। अबतक करीब 172करोड़ खुराक दी गईं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन गुरुवार को 48 लाख 18 हजार 867 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 172 करोड़ 79 लाख 51 हजार 432 डोज़ दी जा चुकी हैं।

संबंधित खबर -