कोरोना से राहत : बिहार में घट रहा कोरोना का ग्राफ, 27 दिन बाद 1000 से कम नए मामले
बिहार में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। पटना में कोरोना का ग्राफ घट रहा है। राज्य में 27 दिनों के बाद सोमवार को 1000 से कम नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसके पहले राज्य में 4 जनवरी 2022 को 1000 से कम 893 संक्रमित मिले थे। उसके बाद 5 जनवरी को 1659 संक्रमितों की पहचान की गई थी और फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई।
राज्य में बीते 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 01 लाख 917 सैंपल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण दर 0.83% से कम होकर 0.73% हो गई। इस दौरान राज्य में 2223 संक्रमित स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने की दर 97.72% से बढ़कर 97.90% हो गई। इस दौरान राज्य में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 5081 है।
आपको बता दें,पटना में 29 दिन बाद सोमवार को 109 नए संक्रमित मिले थे। बीते दिन एक संक्रमित की मौत हो गई। नालंदा निवासी 32 वर्षीय मृतक किडनी, हाई बीपी और डायबिटीज से ग्रसित था। सांस की गंभीर तकलीफ की वजह से पिछले 5 दिनों से एम्स के आईसीयू में भर्ती था।जनवरी में सबसे कम संक्रमित सोमवार को ही मिले। इससे पहले इससे कम 31 दिसंबर को 116 संक्रमित मिले थे। जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 381 रह गई है।