बिहार में कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में संक्रमण की दर 2.30% से घटकर 1.97% पर पहुंची
बिहार में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों में आई गिरावट से राहत मिली है। संक्रमण की दर 2% से नीचे आ गई है। राज्य में बीते दिन शुक्रवार को 3009 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की दर 2.30% से घटकर 1.97% पर पहुंच गई हैं। वहीं, राज्य के 12 जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी या उससे कम और 14 जिलों में एक से दो फीसदी या उससे कम है।
आपको बता दें, 3 फीसदी से कम संक्रमण दर छह जिलों में और 4 व 5 फीसदी से कम संक्रमण दर क्रमश: तीन – तीन जिलों में है। पटना में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मामले में कमी आई है। लेकिन संक्रमण की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पटना में संक्रमण की दर सर्वाधिक 10.81% से बढ़कर 12.07% हो गई। राज्य में पिछले 7 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6896 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.16% से बढ़कर 95.66% हो गया। इस दौरान राज्य में नौ संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 22,775 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हजार 173 हो चुकी है।