कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में एक लाख से कम नए मामले, एक्टिव मामले मात्र 11 लाख

 कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में एक लाख से कम नए मामले, एक्टिव मामले मात्र 11 लाख

देश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से लोगों की राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में एक लाख से कम मामले सामने आए हैं। बीते दिन रविवार को कुल 83 हजार 876 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। जबकि 895 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 1 लाख 99 हजार 054 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब 11 लाख ही एक्टिव मामले रह गए हैं। एक्टिव केस की दर 2.62% है। देश में अब तक 4,06,60,202 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, आपको बता दें बीते दिन रविवार को कोरोना के कुल 11,56,363 टेस्ट हुए। पूरे देश में अब तक 74.15 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 169.63 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही बता दें मध्य प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 5,171 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को इंदौर में 589 और भोपाल में 1,167 नए मामले आए हैं। दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। वहीं, राजस्थान में रविवार को कोरोना के 4,509 नए मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण से 7 मरीजों मौत हुई है।

संबंधित खबर -