कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले एक लाख से भी कम
देश में लगातार कोरोना के नए मामले में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे कोरोना के नए मामले घटकर एक लाख से भी कम यानी 86 हजार 498 पर आ गया है।जो देश में करीब 63 दिन बाद पहली बार एक लाख से कम मामला देखने को मिला है।कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में भी कमी अाई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2 हजार 123 लोगों की मौत हुई है।
वही, देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण से 1 लाख 82 हजार 282 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों के बात करें तो एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी गिरावट के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13 लाख 3 हजार 702 हो गई है।
CMG बैठक के बाद नीतीश कुमार का फैसला, अनलॉक होगा बिहार कुछ पाबंदियों के साथ
राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के नए केसों बहुत कमी आई है। राज्य बिहार में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में एक हजार से कम यानी 762 नए मामले की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि राज्य के 22 जिलों में कोरोना के सबसे कम 20 नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है।