कोरोना से राहत : देश में पिछले 24 घंटों में केवल 13,166 नए मामले, 302 मरीजों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से लोगों को राहत मिलती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 166 नए मामले सामने आए। जबकि 302 मरीजों की मौत हुई। राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 26 हजार 988 लोग रिकवर हुए। अब तक 4,22,46,884 लोग कोविड को मात दे चुके हैं और 5,13,226 की मौत हुई है। फिलहाल 1,34,235 एक्टिव मामले हैं, जिसकी दर 0.31% है।
देश में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48% है।बीते दिन गुरुवार को देश भर में 10,30,016 कोरोना टेस्ट हुए। देश में अब तक 76.45 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 176.86 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।
वहीं, केरल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4,064 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,87,837 हो गई। राज्य में 212 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 64,803 हो गई है। बुधवार से 9,531 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 63,80,561 हो गई।