बिहार में बारिश से मिली राहत, लेकिन उमस बढ़ी, आद्रा नक्षत्र में नहीं होगा बारिश
बिहार में समय से पहले मानसून की एंट्री से लगातार हो रहा बारिश अब रुक गया है। राज्य में बारिश रुकने के साथ ही उमस बढ़ गया है।लोगो को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।इसके साथ ही पारा भी ऊपर जाएगा और धूप भी तेज निकने का अनुमान है। बता दें कि बिहार के पूर्वी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में लगभग एक सप्ताह तक बारिश होने का अनुमान नहीं है।
बीते दिन 22 जून, मंगलवार को हिंदू कैलेंडर के अनुसार आद्रा नक्षत्र की शुरुआत हो गई है लेकिन आद्रा नक्षत्र में इस बार बारिश कम होने की उम्मीद है। अगले हफ्ते तक बिहार में मौसम का मिजाज बारिश वाला नहीं है। लिहाजा आद्रा में इस बार लोगों को कम बारिश देखने को मिल सकती है। आद्रा नक्षत्र में घरों के अंदर खीर, दाल पुरी बनाकर उसे विष्णु भगवान को भोग लगाकर खाने की परंपरा रही है। 6 जुलाई की दोपहर तक आद्रा नक्षत्र जारी रहेगा।
जाने mAadhaar App से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा बढ़ी हुई है इसकी वजह से जब तापमान बढ़ेगा तो उमस भरी गर्मी बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों तक लोगों को ऐसी गर्मी परेशान करेगी हालांकि तापमान में जब ज्यादा इजाफा होगा तो गरज के साथ हल्की बारिश की स्थिति भी बन सकती है।
चंपारण जिले में टापू बना एक घर में शादी का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश की तरफ से होकर दक्षिण पश्चिमी बिहार और इससे सटे दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ फैल गया है। चक्रवात उत्तर पश्चिम बिहार से होकर झारखंड और छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा है इसके कारण हिमालय की तराई के इलाकों में और पूर्वी बिहार में बारिश के आसार बने हुए हैं।