अखिल भा० कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शिमला पहुंचे गिरिडीह के प्रतिनिधि
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (जे.बी.एम.) द्वारा आयोजित
दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। बताया गया कि देश के पंद्रह से ज्यादा राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें कई अहम मुद्दों पर शीर्ष नेताओं ने प्रतिनिधियों से चर्चा की।
आपको बताते चले की झारखंड से केवल 13 प्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया था जिसमें गिरिडीह जिले से केवल अधिवक्ता अमित सिन्हा व अधिवक्ता अनिमेष देव को प्रतिनिधियों के रूप मे आमंत्रित किया गया था। श्री सिन्हा ने कहा कि एआईसीसी जेवीएम का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन “संवाद” कार्यक्रम था जो शिमला में आयोजित किया गया जिसमें भविष्य में पार्टी की रूपरेखा क्या हो इस पर गहन चर्चा की गई वही अनिमेश् देव ने कार्यक्रम सफल होने पर हिमाचल की पूरी टीम को बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में कर्नाटक से आए प्रतिनिधियों को भी जीत की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम मे हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कु, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जेबीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. बि. हरि, एआईसीसी महासचिव कृष्णा अल्लावरु व कई गणमान्य शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिनिधियों को रात्रि भोजन के लिए निमंत्रण भी दिये जहां सभी प्रतिनिधियों ने भोजन का लुफ्त उठाया वही खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संवाद कार्यक्रम समापन पर अपनी ओर से उपहार देकर सभी प्रतिनिधियों (Delegates) को सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिमाचल की पूरी टीम को गिरिडीह प्रतिनिधि ने बहुत-बहुत बधाई दिए।