गणतंत्र दिवस : सुरक्षा को लेकर पटना गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक, सिर्फ पास धारकों की अनुमति
गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों से पहले सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। अब 26 जनवरी यानी कल सुबह गेट खोले जाएंगे। समारोह में सिर्फ पास धारकों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई हैं। सुरक्षा के दृष्टि से देखते हुए गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से काम करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस बल को अपने स्थान को समारोह की समाप्ति तक नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को कोविड मानक के अनुरूप थर्मल स्क्र्रींनग, मास्क तथा सेनेटाइजर प्रयोग कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में विधि व्यवस्था, झांकी की तैयारी परेड की तैयारी पार्किंग, यातायात व्यवस्था, कोविड मानक का अनुपालन, बैरिर्केंडग, र्सींटग प्लान आदि की समीक्षा की गई।
आपको बता दें, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल हाईकोर्ट परिसर स्थित पश्चिम लॉन में सुबह दस झंडोत्तोलन करेंगे। इस बात की जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार झा ने दी। उन्होंने कहा झंडोत्तोलन के दौरान हाईकोर्ट के सभी जज उपस्थित रहेंगे। वहीं, झांकी में इस बार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा नशामुक्त बिहार दिखाई जाएगी। इसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाज सुधार यात्रा भी दिखाया जाएगा। इसमें बदला बिहार भी नजर आएगा।