रिजर्व बैंक : अब बैंक तय करेंगे म्डप् उवतंजवतपनउ किसको देना हैं और किसको नहीं?

 रिजर्व बैंक : अब बैंक तय करेंगे म्डप् उवतंजवतपनउ किसको देना हैं और किसको नहीं?

संवाददाता : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिमंत दास ने कहा कि म्डप् डवतंजवतपनउ बैंको को तय करना है कि किसको देना है किसको नही। उन्होंने कहा कि म्डप् उवतंजवतपनउ के बजाए स्थायी हल निकालना जरूरी है। गवर्नर शक्तिकांत ने आगे कहा कि आरबीआई के पास पॉलिसी स्पेस है ऐसा नहीं है कि ब्याज दरें आगे नहीं घटेंगी जरूरत पड़ने पर पॉलिसी स्पेस का भी इस्तेमाल किया जाएगा।


एक न्यूज चैनल सीएनबीसी आवाज को दिये साक्षात्कार में आरबीआई गर्वनर शक्तिमंत दास ने कह कि आज देष में सबसे बड़ी चुनौती अनिष्चिता बनी हुई हैं मैं हमेषा आशावादी रहता हूँ हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर रहेंगे। भारत में तीन कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च चल रहे है।


फिलहाल महंगाई कोई बाधा नहीं : शक्तिमंत दास ने कहा कि महंगाई को लेकर अभी कोई बाधाएं नहीं हैं आगे की स्थिति पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। रिजर्व बैंक कई पहलुओं के मद्देनजर फैसला लेती हैं, मंहगाई अकेला
पहलू नहीं है। धारा 45 जेडए में पॉलिसी को लेकर स्पष्टता हैं तीन बाहरी सदस्यों के साथ एक नया मौद्रिक नीति समिति भी बनेगी। प्रस्ताव के मसौदे पर सोच-समझकर फैसला किया गया है। हमारे लिए बैंको की हेल्थ बहुत ही महत्वपूर्ण हैं कोरोना काल में कारोबार काफी मुश्किल में फंसा है। ऐसे में रोजगार प्रदान करने वाले कारोबार को बचाने की प्राथमिकता दी जाएगी।

संबंधित खबर -