भारत में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबन्ध, अस्थायी है यह रोक
चीन ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए वैध वीजा धारकों और आवासीय परमिट वाले भारतीयों समेत विदेशी नागरिकों का भी भारत से प्रवेश अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है|
चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि यह रोक अस्थायी है क्योंकि चीन को महामारी से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाने होंगे|
चीनी दूतावास ने एक नोट में कहा, “कोविड-19 महामारी की वजह से घोषणा की जाती है कि चीन ने वैध वीजा या स्थायी निवास परमिट रखने वाले विदेशी नागरिकों का देश में भारत से प्रवेश अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है|”
दूतावास की वेबसाईट पर पोस्ट किये गए नोट में स्पष्ट किया गया है कि जिन विदेशियों के पास राजनयिक, सेवा और सी श्रेणी का visa है, वे प्रभावित नहीं होंगे| दूतावास ने कहा कि निलंबन अस्थायी कदम है जो मौजूदा महामारी से निपटने के लिए चीन ने अपनाया है|