एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा

 एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी हो सकता है। कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुरुष और महिला भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच किया गया था। परीक्षा के लिए 28,77,35 आवेदन मिले थे। मध्य क्षेत्र से 7,66,040 उम्मीदवार पंजीकृत थे। वहीं मध्य क्षेत्र की परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 जनपदों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा ते लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा ऑनलाइन मोड में 3 शिफ्ट में हुई थी।

एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर सितंबर में वैकेंसी निकाली थी।

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 5,200 – 20,200 /- सैलरी+ ग्रेड वेतन 2,000 /- रुपए मिलेगा।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
पुरुष –  6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीस लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद
महिला – 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीस लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वालों का शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) होगा। 

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई – 170 सेमी 
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना – 81 सेमी, फुलाकर – 85 सेमी 

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई – 157 सेमी 

संबंधित खबर -