ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम gpat.nta.nic.in पर जारी

 ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम gpat.nta.nic.in पर जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ( जीपैट 2021 ) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

एनटीए जीपैट 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है जिसका आयोजन में 27 फरवरी को हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विभिन्न एम फार्मा कोर्सों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन करती है।

इस परीक्षा में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न पूछे गए थे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया गया था। इस परीक्षा में कुल 47,942 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 45,504 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 

ऐसे डाउनलोड करें जीपैट 2021 रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं। 

यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक GPAT RESULT link पर क्लिक करें।
अब एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सब्मिट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर Result  दिखेगा जिसे चाहें तो प्रिंट आउट या डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित खबर -