क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भी लिया सन्यास

 क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भी लिया सन्यास

क्रिकेट जगत दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया हैI हालांकि वो दोनों आईपीएल के इस सीजन में अभी खलेगेI  रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यासके बारे में फैन्स को बताया, रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं थाI पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं रैना ने अपने फैन्स और देश को शुक्रिया भी कहाI  रैना का अब पूरा फोकस सिर्फ आईपीएल में अपनी टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर है और वो इसी तैयारी में जुट गए हैंI

 
महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय क्रीकेट जगत में बहुत बार योगदान रहा, इनके द्वारा  भारत के लिए  90 टेस्‍ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेला गयाI 350 वनडे मैचों में उन्‍होंने 10 हजार 773 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे अच्छा 183 रहा, उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाये जबकि 98 टी20 मैचों में उन्होंने 1617 रन बनाए और दो अर्धशतक   धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल 9 से 10 जुलाई को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड का सेमीफाइनल खेला गया था I
 
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के करीब आधे घंटे बाद ही रैना ने भी अपने रिटायरमेंट कि जानकारी अपने फैन्स को दी I सुरेश रैना भारत के अच्छे फिल्डरो में रहे हैI इनके द्वारा भारत के लिए 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले. उनके नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है

संबंधित खबर -