चावल के शौकीन लोग ट्राई करें मैक्सिकन राइस रेसिपी

 चावल के शौकीन लोग ट्राई करें मैक्सिकन राइस रेसिपी

मैक्सिकन राइस मेक्सिको और स्पेन में पसंद की जाने वाली एक फेमस लंच और डिनर रेसिपी है। जिसे घर पर ही बड़ी आसानी से और जल्दी बनाया जा सकता है। अगर आप भी स्‍पाइसी खाना खाने के शौकीन हैं तो ट्राई कर सकते हैं मैक्‍सिकन फ्राइड राइस। इस रेसिपी को आप करी या रायते के साथ परोस सकते हैं।

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सामग्री-

Best Mexican Rice Recipe - How To Make Mexican Rice


-बासमती चावल- 2 कप उबले हुए
-जैतून तेल- 1 चम्‍मच
-लहसुन 1 चम्‍मच

Mexican Rice Recipe ⋆ Real Housemoms
  • बारीक कटी प्‍याज- 1/2 कप
    -बारीक कटी गाजर- 1/2 कप
    -घिसी हुई लाल शिमला मिर्च- 1/3 कप
    -टमैटो कैचअप- 2 चम्‍मच
    -चिली सॉस- 1 चम्‍मच
    -ओरीगेनो- 1 चम्‍मच
    -नमक- स्‍वाद अनुसार
  • मैक्सिकन राइस बनाने की विधि- 
Vegetarian Mexican Fried Rice Recipe by Archana's Kitchen
  • मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल को पकाकर ठंडा होने के लिए किनारे रख दें। अब एक पैन में जैतून का तेल गर्म करके उसमें कटी हुई लहसुन डालकर चलाएं। इसके बाद कटी प्‍याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें।
Mexican Rice Recipe | Easy One Pot Meal | How To Make Mexican Rice |  Kanak's Kitchen - YouTube
  • अब इसमें गाजर और लाल शिमला मिर्च डालकर चलाएं। अब इसमें उबले हुए चावल, नमक , चिली सॉस, ओरीगेनो और टमैटो कैचप डालकर चलाएं। इसे 3 मिनट तक के लिए पकाएं। आपका स्‍पाइसी मैक्‍सिकन फ्राइड राइस तैयार है। आप इसके ऊपर नमक छिड़क कर सर्व करें।

संबंधित खबर -