RIL को पहली तिमाही में हुआ 13,248 करोड़ रुपये का मुनाफा, जियो के ARPU में हुई 7.4 फीसद की वृद्धि
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीय लिमिटेड (RIL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोरोना वायरस महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी ने गुरुवार को पहली तिमाही का अपना परिणाम जारी किया है। कंपनी को जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये का समेकित लाभ हुआ है। इसके साथ ही जिओ के प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में तिमाही आधार पर 7.4 फीसद का इजाफा हुआ है और यह 140.3 पर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर प्राइस और कंपनी के एम-कैप में भी काफी तेजी देखी गई है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण एम-कैप 13 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। गुरुवार को आरआईएल का शेयर सेंसेक्स पर 0.61 फीसद या 12.80 रुपये की तेजी के साथ 2108.65 पर बंद हुआ। आरआईएल का शेयर 27 जुलाई को 2,198.70 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर गया था। वहीं, कंपनी का एम-कैप इस समय 13,36,758.53 करोड़ रुपये है।
आरआईएल की जून 2020 तिमाही में समेकित राजस्व 1,00,929 करोड़ रुपये रही है। यह इससे पिछली तिमाही में 1,51,461 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में 1,74,087 करोड़ रुपये रही थी।
उधर आरआईएल की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो ने जून 2020 तिमाही में 2,520 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज दिया है। इससे पहले मार्च तिमाही में कंपनी को 2,331 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से जून तिमाही के दौरान जियो की डाटा खपत में काफी बढ़त हुई है।