बिहार के गया में हीट स्ट्रोक का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 43 डिग्री तक पहुंचा पारा
बिहार के गया में तो 43 डिग्री तक पारा पहुंच गया है I सुबह 10 बजते ही चेहरे को झुलसा देने वाली धूप और गर्म हवा के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है I गया जिले में लगातार 10 दिनों से पारा चढ़ रहा है I सोमवार (17 अप्रैल) का दिन इस साल का सबसे गर्म रहा I सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा I आज मंगलवार को भी अधिकतम तामपान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है I
आपको बता दें जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है I प्रशासनिक स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है I सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में 25 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 10–10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5–5 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2–2 बेड को सुरक्षित रखा गया है I
जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले वासियों से अपील की है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं और लू के बुरे प्रभाव से बचें I बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर न निकलें I धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहनें I
- जितनी बार हो सके पानी पिएं, बार-बार पानी पिएं I
- सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें I
- जब भी बाहर धूप में जाएं तो कोशिश करें हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहनें. धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें. हमेशा जूता या चप्पल पहनें I
- हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक सेवन करें I