बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों में उफान, अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

 बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों में उफान, अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कोसी, बागमती में उफान तो है, लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे हैं। एक-दो दिन लगातार बारिश हुई तो ये खतरे के निशान तक पहुंच जाएंगी। वैसे भी मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इस दौरान पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शिवहर, दरभंगा सहित 24 जिलों में 200 एमएम तक बारिश हो सकती है। पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 14 जिलों में मध्य दर्जे की बारिश होगी। 5 जुलाई को सुपौल, अररिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास सहित 13 जिलों में भारी बारिश होगी। 6 से 9 जुलाई तक मौसम सामान्य रहेगा।

आपको बता दें बांका के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश से पंजवारा में चीर नदी पर नए पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बह गया। जिससे बांका का झारखंड और प. बंगाल से सीधा संपर्क टूट गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंगेर में गंगा का जलस्तर 31.63 मीटर दर्ज किया गया। प्रत्येक घंटे जलस्तर 4 सेमी. बढ़ा रहा है। वाल्मीकिनगर बराज में जलभराव 59.6 हजार से बढ़कर 81.8 हजार क्यूसेक हाे गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार, कटौझा में बागमती का जलस्तर बढ़ा है।

संबंधित खबर -