राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए जारी की चेतावनी,कहा- किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं अशिष्ट व्यवहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में संपन्न हुआ| अब प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश की नज़र 10 नवम्बर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिक गयी है| इधर कुछ एग्जिट पोल जहाँ महागठबंधन की सरकार बनाती दिख रही है वहीं कुछ NDA सरकार की वापसी की घोषणा कर रही है|
एग्जिट पोल के आधार पर पार्टी और नेताओं ने भी अपनी जीत या सरकार बनाने के दावे करने शुरू कर दिए हैं| इस सबके बीच आज राष्ट्रीय जनता दल ने कार्यकर्ताओं के लिए सख्त चेतावनी जारी की है|
RJD ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हो उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है|
इसके साथ ही उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि अनुचित आतिशबाजी, हार्श फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा|