आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने इस मामले में एसपी से की शिकायत, CM को लिखा पत्र
बिहार में बीजेपी कई बार यह आरोप लगा चुकी है कि थानेदार नहीं सुनते हैं I कार्रवाई नहीं होती I अब पहले वाली बात नहीं है I इसका एहसास आरजेडी के विधायक और तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश रोशन को भी हो गई है I गुरुवार को आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने हाजीपुर सदर थाना के थानाध्यक्ष अस्मित कुमार के खिलाफ आरोप लगाया बिना पैसे लिए काम नहीं होता है I
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने थानाध्यक्ष अस्मित कुमार के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं I वे गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे थे I कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए हुए कोई एफआईआर नहीं करते हैं I सदर थानाध्यक्ष शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया से मिलकर अवैध संपत्ति उगाही करने में जुटे हुए हैं I कई बार लोगों ने इस संबंध में हमसे शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए हुए कोई काम करने को तैयार नहीं हैं I
आपको बता दें इस मामले में विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में वैशाली जिले के पुलिस कप्तान से मुलाकात की है I पुलिस कप्तान द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कार्रवाई की जाएगी I मुकेश रोशन ने कहा कि इस मामले में अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो वह धरना पर बैठ जाएंगे I बिहार में महागठबंधन की सरकार है I नीतीश कुमार और खुद तेजस्वी यादव लगातार यह कहते आ रहे हैं कि बीजेपी सिर्फ आरोप लगाती है I बड़का झूठा पार्टी है I अब तेजस्वी यादव के ही विधायक ने ही थानेदार के खिलाफ शिकायत कर पोल खोल दी है कि नीतीश की पुलिस कितनी ईमानदार है Iअब देखना होगा कि इस आवेदन के बाद एसपी की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है i