राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लगा झटका, जगदानंद सिंह ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लगा झटका, जगदानंद सिंह ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के कारण उन्होंने अपने बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को बताए है। बता दें कि 2 वर्ष पहले पार्टी के कई नेताओं के विरोध के बावजूद लालू यादव ने जगदानंद सिंह को राजद की कमान सौंपी थी।

जानकारी के मुताबिक,जगदानंद सिंह को लालू परिवार का करीबी माना जाता है। इसके अलावा उनकी छवि काफी ईमानदार और कर्मठ नेता की रही है। वह रामगढ़ में MLA और बक्सर से सांसद रह चुके हैं। लालू सरकार में वह जल संसाधन मंत्री भी रहे।वही, पिछले साल कुछ समय से जगदानंद सिंह और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही थी।

लोजपा में घमासान, चाचा पशुपति पारस को लेकर कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि अभी चार दिन पहले राजद के स्थापना दिवस समारोह में भी तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मंच से ही कहा कि लगता है जगदानंद सिंह हमसे नाराज हैं, इसलिए मेरी बातों पर हाथ उठाकर समर्थन नहीं कर रहे हैं।
वही, खबर ये भी है कि प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह का इस्‍तीफा अभी पार्टी अध्‍यक्ष लालू यादव ने मंजूर नहीं किया है। उन्‍होंने उसने पद पर बने रहने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि लालू यादव इस पूरे मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबर -