राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 6 साल बाद आज चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 6 साल बाद आज बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। बिहार की दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए होने वाले वाले उपचुनाव में लालू प्रसाद प्रचार करेंगे। वे पहले तारापुर में रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद बाद कुशेश्वरस्थान के लिए जाएंगे।ऐसा माना जा रहा है कि लालू की एंट्री से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। इसके साथ ही राजद समर्थकों में भारी उत्साह नजर देखी जा रही हैं।
तारापुर के ईदगाह मैदान में राजद के समर्थक बेसब्री अपने नेता लालू प्रसाद यादव के आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सभी पार्टियों ने इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब देखना होगा कि 30 अक्टूबर को जनता किसके पक्ष में वोट करती है। वहीं 2 नवंबर को परिणाम घोषित हो जायेंगे।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें रैली को संबोधित करने से पहले लालू यादव ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी से बात की। उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम और मैं कहां हूं इसके बारे में पूछा। मैंने कहा कि मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है, इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प (सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ) बनाने के लिए सभी लोगों की एक बैठक बुलानी चाहिए।’